शुभमन गिल-सूर्यकुमार यादव ICC रैकिंग में नंबर 1, फ‍िर भी दोनों ‘सिंगल फॉर्मेट’ के ख‍िलाड़ी बनकर रह गए… आंकड़े दे रहे गवाही

Shubman Gill-Suryakumar Yadav Analysis: शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के हाल‍िया गेम को देख जाए तो नजर आता है तो ये दोनों ही केवल एक फॉर्मेट में सुपरहिट हैं. सूर्या का बल्ला टी20 में गरजता है तो शुभमन गिल वनडे स्पेशल‍िस्ट बनकर रह गए हैं. गिल वनडे तो सूर्या टी20 में नंबर 1 हैं.

Is Suryakumar Yadav-Shubman Gill single Format Player: टीम इंडिया के दो अलग तरह के बल्लेबाज, लेकिन दोनों ही शानदार… शानदार अपने बल्लेबाजी स्टाइल के कारण. जब दोनों चलते हैं तो लगता है कि अपने दम पर ही मैच ज‍िता देंगे. इन दोनों से फैन्स भी उम्मीद करते हैं कि वे अपने खेल को और आगे ले जाएंगे और तीनों फॉर्मेट में जौहर बिखेरेंगे.

पर गिल और सूर्या दोनों का क्रिकेट रिकॉर्ड देखा जाए तो ये साफ है कि ये दोनों केवल ‘फॉर्मेट-स्पेशल‍िस्ट’ बनकर रह गए हैं. फॉर्मेट स्पेशल‍िस्ट इसल‍िए कहा क्योंकि सूर्या जहां टी20 के उस्ताद हैं और इस फॉर्मेट के नंबर 1 ICC रैंक‍िंंग वाले बल्ले%